Posts

Showing posts from February, 2021

ताज महल

Image
ताज महल को असीम प्रेम का प्रतीक कहा गया है । मुगल शिल्पकार उस्ताद अहमद लाहौरी के अधीन 22000 कारीगरों ने 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस स्मारक को तैयार किया गया। माना गया है कि इसके निर्माण में 320 लाख रूपए की लागत आई   थी। मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी तीसरी बेगम मुमताज की याद में इस मकबरे को बनवाया था। मकबरे के बीचों - बीच बेगम मुमताज की कब्र बनवाई गई है। यह भी माना जाता है कि शाहजहाँ स्वंय के लिए ऐसी ही काले रंग की कब्र का निर्माण कराना चाहता था परंतु उनके बेटे औरगंजेब ने उन्हें आगरे के किले में बंदी बना लिया था   । उनकी मृत्यु के बाद उन्हें ताजमहल में ही   मुमताज के बराबर में दफन कर दिया गया। ताज महल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ था और 1653 तक चला था। कहते है कि शाहजहाँ ने ताज महल के निर्माण के बाद कुशल शिल्पकारियों के हाथ कटवा दिया थे जिससे दुबारा ऐसी खूबसूरत इमारत कोई बना ना पाये , लेकिन इस बात कोई सबूत नहीं है।     भारत