भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अतुल्य उदाहरण

पक्षियों का राजा और सबसे सुंदर पक्षी मोर, जिसको संस्कृत में 'मयूर' भी कहते है। यह भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। जिसे भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 को राष्ट्रीय पक्षी भी घोषित किया गया । भारत सरकार ने 1972 से इसके शिकार पर रोक लगा दी अब अगर कोई शिकार करता है तो उसको कठोर सजा दी जाएगी । मोर ज्यादातर भारत, श्रीलंका और बर्मा में पाए जाते हैं। यह म्यांमार का भी राष्ट्रीय पक्षी है। मोरों की तीन प्रमुख प्रजातियाँ हैं, जिनमें से दो एशियाई मूल की है,नीला भारतीय मोर (Blue Indian peacock) और हरा मोर (Green peacock) एशियन प्रजाति है । कांगो मोर (African Congo Peacock) अफ्रीकी प्रजाति के है । मोर का शरीर नीले रंग को होता है। मोर के पंख रंग बिरंगे होते हैं। मोर की पूँछ लम्बी, मोटी और भारी होती है और गर्दन सुराही की तरह पतली और लंबी होती है। मोर के सिर पर सुंदर कलगी होती है। । मोर की आँखों के ऊपर और नीचे सफेद रंग के धब्बे होते हैं । कहते हैं कि मोर का वजन 5 से 10 किलो तक होता है। मोर मुख्यतः जमीन पर रहने वाले पक्षी हैं. मोर वजन ज्यादा होने के कारण ये ज्यादा उड़ न...