स्वतंत्रता दिवस 2023
.jpg)
76 वर्षों पहले हमारा देश अंग्रेजों के अधीन था। 15 अगस्त 1947 वह दिन जिसे हमारे इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है क्योंकि इसी दिन हमें 89 वर्षों की अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी । कुछ इतिहासकार का मत है कि लगभग 190 वर्षों (1757 -1947) तक भारत अंग्रेजो के अधीन रहा था। कैसे? कहा जाता है कि 16वीं शताब्दी में ब्रिटिश व्यापारियों का भारत में आगमन हुआ और मुगल सम्राट जहांगीर की मदद से अपने पैर जमाने में कामयाब हो गए। इसके बाद उनका आना जाना लगा रहता था। धीरे-धीरे व्यापार के बहाने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाया लियाऔर ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया । लगभग 150 वर्षों तक अंग्रेज व्यापारी ही बने रहे और उन्होंने व्यापार, न कि भूमि' की नीति अपनाई। वहीं कुछ इतिहासकारों का कहना था कि भारत में अंग्रेजी राज की औपचारिक शुरुआत सन् 1757 में प्लासी के युद्ध के पश्चात् हुई ,जब बंगाल के नबाव ने अपने क्षेत्र को अंग्रेजों को समर्पित कर दिया था। इसके पश्चात् एक व्यापारिक कम्पनी धीरे-धीरे राजनीतिक शक्ति में बदलती गई इसके बाद अँग्रेजों ने अपनी ...