रानी लक्ष्मीबाई
.png)
रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्य क्रान्ति की वीरांगना थीं। मात्र 29 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत का डटकर सामना किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। उनकी वीरता की गाथाएँ इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखी गई है। लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में 18 नवम्बर 1828 को हुआ था।उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था । सब उन्हें प्यार से मनु पुकारते थे। वह बचपन में बहुत चंचल और नटखट थी। मनु के पिता मोरोपंत तांबे एक दयालु व्यक्ति थे। वह पेशवा बाजीराव द्वितीय के यहाँ कार्य करते थे। माता भागीरथी बाई बुद्धिमान , धार्मिक और सुसंस्कृत स्वभाव की थी । जब मनु चार वर्ष की थी उनकी माँ का देहांत हो गया था , घर में मनु की देखभाल के लिये कोई नहीं था इसलिए उनके पिता मनु को अपने साथ पेशवा बाजीराव द्वितीय के दरबार में ले गये। बाजीराव उन्हें प्यार से " छबीली " कहकर बुलाते थे।। मनु का बचपन ...